डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन (MK Stalin) ने आज शुक्रवार यानी 07 मई को सुबह तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली..... राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwarilal Purohit) ने मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन को राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.....